zindagi ka kadwa sach | जिंदगी का कड़वा सच
अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के तरीके
आज हम जो बात करने वाले हैं ये zindagi ka kadwa sach है, जिसे कोई जल्दी मानने को तैयार नहीं होगा यहीं zindagi ka kadwa sach है जो आखिर धोखा खाए इंसान समझते हैं अक्सर जो लोग जिंदगी में कामजाव नहीं होते धोखा खाने के बाद अक्सर कामजाब हो जाते हैं, उनको इस दुनियां की समझ आ जाती है, चलिए शुरू करते हैं |
आप किसी भी काम को करके अपने मुकाम तक पहुंचना चाहते हैं तो फिर इस बारे में मत सोचें कि कोई आपके बारे में क्या कहेगा।
अगर आप इसके बारे में सोचते हैं, तो आप हर कदम पर पीछे रह जाएंगे।
आपके बारे में कोई क्या कहता है? यह क्या कहता है वो क्या कहता है। किसी की परवाह मत करो। अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहो।
अगर आप इसके बारे में सोचते हैं, तो आप हर कदम पर पीछे रह जाएंगे।
आपके बारे में कोई क्या कहता है? यह क्या कहता है वो क्या कहता है। किसी की परवाह मत करो। अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहो।
यह दुनिया आपको निराश करती रहेगी। जब तक आप दुनिया की परवाह करते रहोगे। इसलिए किसी की परवाह करनी छोड़ दो।
zindagi ka kadwa sach - जिंदगी का कड़वा सच
अपना लक्ष्य पाने के लिए क्या करना चाहिए?
किसी भी रिश्ते को अपने रास्ते में बाधा न बनाएं, आप अपनी मंजिल तक पहुंचें। रिश्ते आपके पीछे-पीछे आएंगे। रिश्तों में प्यार के चक्र रहने वाले कई लोगों को अपनी मंजिल नहीं मिलती, अगर अपको अपनी मंज़िल तक पहुंचना है तो सभी रिश्तों को भूलना होगा ।
यह लेख आप (
Zindagi Ke Kadve Sach Story In Motivation Quotes Hindi Shayari) पर पढ़ रहे हैं "धन्यवाद"
जब शरीर से सांस निकल जाती है तो लोग उस शरीर को लाश कहते हैं। ऐसे ही पैसा हमारे जीवन में काम करता है जैसे शरीर में सांस काम करती है, अगर जीवन में पैसा जरूरी नहीं होता तो लोग बड़े बड़े व्यवसाय नहीं करते, विमान नहीं उड़ते हवा में, अगर मानव जीवन इतना सरल होता तो किसी चीज का कोई मूल्य नहीं होता |
वास्तव में, कई रिश्ते भरोसे के लायक नहीं होते हैं।
अपने काम से काम रखो दूसरों के काम में टांग मत गुसाओ नहीं तो उलझ जाओगे ।
हर किसी के साथ रिश्ते या संबंध मत बनाओ रिश्तों की आड़ में लोग बड़ा नुकसान कर जाते हैं।
जीवन में इस बात की उम्मीद मत करो, कि कोई आपके साथ खड़ा होगा, कोई आपके साथ चलेगा, कोई आपकी मदद करेगा, जो करना है खुद करो, किसी के सहारे जीना छोड़ दो, जे जीवन आपका है, आपको सोचना पड़ेगा आप क्या कर सकते हो, कैसे कर सकते हो ।
किसी के तरीके मत अपनाओ, खुद के अन्दर जज्बात पैदा करो कुछ कर गुजरने के, हर वक्त यहीं सोचो ’हां मैं कर सकता हूं दुनियां का हर काम मैं कर सकता हूं |
क्योंकि कमजोरियां हमारे अन्दर थी जो अपनो के प्यार के चक्र में अपना कैरियर खराब कर बैठे, अब न पैसा है न अपने हैं।
अक्सर वो लोग यहीं कहते हैं, की जो किस्मत को मंजूर था, जो हमारी ऊपर लिखी बातों को वक्बास समझते हैं।
जीवन आपका है, अपने तरीके से जिएं
रिश्तों का महत्व
रिश्ते सामान्य लोगों की तरह ही होते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि हम रिश्तों में विश्वास करते हैं और दूसरे लोगों पर भरोसा नहीं करते हैं। अक्सर धोखा अपने ही देते हैं ।वास्तव में, कई रिश्ते भरोसे के लायक नहीं होते हैं।
यह भी पढ़ें :- Pyar Mein Dhokha In Hindi | प्यार में धोखा क्यों मिलता है
दुनिया इन्हीं बातों का फायदा उठाती है, अपने आप को इतना मजबूत बनाओ कि कोई आपको तोड़ न सके, कठनाइयों से घबराओ मत इसका सामना करना सिखो अपने आपको किसी से कम मत समझो ।
कभी-कभी ऐसा होता है कि अपने काम नहीं आते, कोई दूसरा अपने काम आ जाता है, इसलिए रिश्तों पर भी आप जायदा भरोसा मत करें, हम यहां भी जाते हैं रिश्ते अपने आप बने चले जाते हैं, इन्सान का सबसे उत्तम रिश्ता एक ही होता है इंसानियत का रिश्ता, यहां आपकी इज्जत होती है रिश्ता वहां जोड़ें, जो आपकी इज्जत खराब करें वो भला रिश्ते क्या निवाएंगे ।
कभी-कभी हम जिस पर भरोसा करते हैं, वह हमें धोखा देता है, इसलिए किसी को अपना मत
समझो कि जब वो आपको धोखा दे तो आपको दर्द न हो ।
कभी-कभी हम जिस पर भरोसा करते हैं, वह हमें धोखा देता है, इसलिए किसी को अपना मत
समझो कि जब वो आपको धोखा दे तो आपको दर्द न हो ।
अकेले जीना सीखें :- zindagi ka kadwa sach
हम जे सोचते हैं की वो हमारे बिना नहीं रह सकता, तो जे हमारा भरम हैं, इस यहां में सब जी लेते हैं एक दूसरे के बिना, पहले आप जीना सीखो अकेले ’बिलकुल अकेले, तुम नहीं जी सकते, तुम्हे साथी चाहिए, ये आपकी कमज़ोरी है यहीं कमज़ोरी अपको एक दिन सड़क पर ले आयेगी, फिर न तो आपके पास पैसा होगा न कोई रिश्ता होगा न प्यार होगा, सब आपको छोड़ कर आगे निकल जायेंगे, फिर भी अकेले रह जाओगे इसलिए अभी अकेले रहना सिखो,
जब आपको पता चलेगा की आपके बिना सब जी सकते थे, तब तक देर हो गई होगी, पछतावे के इलावा आपके हाथ कुछ नहीं आयेगा, अगर आपके पास पैसा होगा तो रिश्ते भी बचा लोगे और पैसा भी, बरना कुछ भी नहीं ।
जब आपको पता चलेगा की आपके बिना सब जी सकते थे, तब तक देर हो गई होगी, पछतावे के इलावा आपके हाथ कुछ नहीं आयेगा, अगर आपके पास पैसा होगा तो रिश्ते भी बचा लोगे और पैसा भी, बरना कुछ भी नहीं ।
कड़वा सच
कोई माने जा ना माने दुनिया पैसे से चलती है, ये एक बहुत बड़ा कड़वा सच है, आज नहीं तो कल आपको मानना ही पड़ेगा
उस वक्त का इंतजार मत करो जब कोई तुमसे कहे कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता जिंदगी यूं ही चलती है, और चलती रहेगी ।
उस वक्त का इंतजार मत करो जब कोई तुमसे कहे कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता जिंदगी यूं ही चलती है, और चलती रहेगी ।
खुद को करो मजबूत :- kadwa sach
हमेशा अपने आपको तैयार रखें। अपने सामने वाले को कभी भी यह महसूस न होने दें कि आप किसी भी तरह से कमजोर हैं, अपनी कमजोरियों को किसी के सामने साझा न करें ।दुनिया इन्हीं बातों का फायदा उठाती है, अपने आप को इतना मजबूत बनाओ कि कोई आपको तोड़ न सके, कठनाइयों से घबराओ मत इसका सामना करना सिखो अपने आपको किसी से कम मत समझो ।
रिश्तों की आड़ में
हर किसी के साथ रिश्ते या संबंध मत बनाओ रिश्तों की आड़ में लोग बड़ा नुकसान कर जाते हैं।
किसी से उम्मीद
यदि आप अपनी मंज़िल तक पहुंचना चाहते हैं तो अपने दिल की बात किसी से शेयर मत करें, क्योंकि लोग आपको सलाह दे सकते हैं आपकी मंज़िल नहीं, अपनी मंज़िल तक अपको खुद ही जाना है, तो चलते रहिए ।जीवन में इस बात की उम्मीद मत करो, कि कोई आपके साथ खड़ा होगा, कोई आपके साथ चलेगा, कोई आपकी मदद करेगा, जो करना है खुद करो, किसी के सहारे जीना छोड़ दो, जे जीवन आपका है, आपको सोचना पड़ेगा आप क्या कर सकते हो, कैसे कर सकते हो ।
यह भी पढ़ें :- Quotes On Life In Hindi :- 30 लाइफ कोट्स इन हिंदी
किसी के तरीके मत अपनाओ, खुद के अन्दर जज्बात पैदा करो कुछ कर गुजरने के, हर वक्त यहीं सोचो ’हां मैं कर सकता हूं दुनियां का हर काम मैं कर सकता हूं |
खुद की कमजोरियाँ
अपनी अ’सफलता के जिम्मेवार तुम खुद हो खुद को दोष दें, किसी दूसरे से मत कहें की तूं मेरे रास्ते का रोड़ा था, ये था वो था, अपनी गलतियों का सेहरा दूसरों के सिर पर मत बांधे ।क्योंकि कमजोरियां हमारे अन्दर थी जो अपनो के प्यार के चक्र में अपना कैरियर खराब कर बैठे, अब न पैसा है न अपने हैं।
अक्सर वो लोग यहीं कहते हैं, की जो किस्मत को मंजूर था, जो हमारी ऊपर लिखी बातों को वक्बास समझते हैं।
जीवन आपका है, अपने तरीके से जिएं
पोस्ट अच्छी लगे तो comment जरुर करें