मैं आज आप सभी को जिंदगी की सच्ची बातें zindagi ki sachi baatein कुछ ऐसे कड़वे सच बताने जा रहा हूं जिसे आपको जानना बहुत ही जरूरी है | हम सब की जिंदगी में बहुत सी zindagi ki sachi baatein हैं जो एक कड़वे सच होते हैं आप जितना जल्दी zindagi ki sachi baatein मान लोगे उतना आपके लिए अच्छा होगा क्योंकि इनको ना मानना सबसे बड़ी मूर्खता है |
Zindagi Ki Sachi Baatein - जिंदगी की सच्ची बातें
शुरुआत इस कहानी से करते हैं zindagi ki sachi baatein यह कहानी एक चिड़िया और एक चिड़े की है जिसमें बहुत प्यारी दोस्ती थी एक दिन चिड़िया चिड़े बोली मुझे छोड़कर कभी उड़ तो नहीं जाओगे चिड़े ने कहा उड़ जाऊं तो तुम पकड़ लेना चिड़िया बोली मैं तुम्हें पकड़ तो सकती हूं पर मैं दोबारा तुम्हें पा तो नहीं सकती यह सुनकर चिड़े की आंखों में आंसू आ गए और उसने अपने पंख तोड़ दीए वह बोला अब हम हमेशा साथ रहेंगे |
लेकिन एक दिन जोर से तूफान आया जब चिड़िया उड़ने लगी तब चिड़ा बोला तुम उठ जाओ मैं नहीं उठ सकता चिड़िया ने कहा अच्छा अपना ख्याल रखना और यह कहकर चिड़िया उड़ गई |
जब तूफान रुका और चिड़िया वापस आई तो उसने देखा कि चिड़ा मर चुका था और एक डाली पर लिखा था | काश एक बार तो बोलती मैं तुम्हें नहीं छोड़ सकती तो शायद तूफान थमने तक मैं नहीं मरता |
यह भी पढ़ें :- Life
Quotes In Hindi | जीवन जीने के लिए
अच्छे विचार
इस कहानी में यह सीखने को मिलता है यह दुनिया बहुत ही स्वार्थी है इस दुनिया में बहुत ही कम ऐसे इंसान बचे हैं जो बिना किसी स्वार्थ के आपसे दोस्ती करते हो या रिश्ता जोड़ते हैं |
तो चलिए हम आपको बताते हैं जिंदगी के पांच कड़वे सच जिसे अमल में लाकर आप कभी धोखा नहीं खाएंगे |
Zindagi Ki Sachi Baatein पांच कड़वे सच
सच नंबर पहला
इस दुनिया में मां के सिवाय कोई वफादार नहीं हो सकता जब हम काम पर से शाम को घर लौटते हैं तो पिता पूछते हैं आज का दिन कैसा रहा बच्चे पूछते हैं पापा मेरे लिए क्या लाए बीवी कहती है आपकी सैलरी बढ़ी, पर एक मां ही होती है जो पूछती है कि बेटा कुछ खाया था |
सच नंबर दूसरा
गरीब का कोई दोस्त नहीं हो सकता और अगर होगा भी तो उसमे कोई अनजाना मकसद होगा |
सच नंबर तीसरा
आज भी लोग अच्छी सोच को नहीं बल्कि अच्छी सूरत को तरजीह देते हैं शादी करते वक्त बहुत जगह ऐसा पाया जाता है कि अपने साथी में लोग सूरत को ज्यादा मान देते हैं जबकि उनकी खूबियां समझ ही नहीं पाते इसलिए फिर आगे चलकर तलाक जैसी चीजें झेलनी पड़ती है |
सच नंबर चौथा
इज्जत सिर्फ पैसे की हैं इंसान की नहीं किसी पार्टी या शादी में आपके महंगे गिफ्ट आपकी इज्जत को बरकरार रखते हैं यकीनन आपने जिन मित्रों पर खूब रुपया खर्च किया है आपके बुरे दिन पर वही सबसे पहले आपको छोड़कर भाग जाएंगे आप चाहे तो आज ही अपने मित्रों से मदद मांग कर उनकी मित्रता को आंक सकते हैं |
सच नंबर 5 वा
जिस इंसान को अपना समझो अधिकतर वही इंसान आपको दुख दर्द और धोखा देता है
यह समस्या आम हो चुकी है जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए लोगों को धोखा देना सबसे आसान तरीका लगता है लेकिन वह यह नहीं जानते हैं कि जैसा बोयेंगे वैसा ही पाएंगे यानी उन्हें भी आगे चलकर कोई धोखा देगा यह जिंदगी के पांच कड़वे सच है जिन्हें आप जितना जल्दी मान लें उतना आपके लिए बेहतर होगा अगर आपको यह जिंदगी के पांच कड़वे सच पसंद आए हैं तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना |
Zindagi Ki Sachi Baatein - जिंदगी के 12 अनमोल वचन
1. जब आप खुद को तरासते हैं तब दुनिया आपको तलाशती हैं जिस दिन आपने यह परवाह करना छोड़ दिया कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं समझो उस दिन से आपने जिंदगी का आनंद लेना शुरू कर दिया |
2. ना तो इतनी कड़वे बनो कि कोई थूक दें और ना तो इतने मीठे बनो कि कोई आपको निग़ल जाए |
यह भी पढ़ें :- Quotes On Life In Hindi :- 30 लाइफ कोट्स इन हिंदी
3. रब से जब भी मांगो तो रब को ही मांगो क्योंकि जब तुम्हारा होगा तो सब तुम्हारा होगा |
4. क्या फर्क पड़ता है कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं फर्क तो इस बात पर पड़ता है कि हम अपने बारे में क्या सोचते हैं |

6. मैं झुक तो जाऊं मसला आसान हो जाएगा लेकिन इससे मेरे किरदार का बड़ा नुकसान हो जाएगा दुनिया पल-पल रंग बदलती है और लोग पूछते हैं कि होली कब है |
7. एक बात को हमेशा याद रखना जो दूसरों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखना पसंद करते हैं भगबान उनकी मुस्कुराहट को कभी भी नहीं छिनता |
8. जिंदगी में हार एक ऐसा सबक है जो हमें सुधरने का अवसर देती है |
9. कोई भी अच्छा आदमी मतलबी नहीं होता वो बस दूर हो जाता है ऐसे लोगों से जिनको उस बन्दे की कदर नहीं होती |
10. सब कुछ इजी होता है जब आप बिजी होते हैं कुछ भी इजी नहीं होता जब आप लेजी होते हैं |
11. जिंदगी में जो भी हम चाहते हैं वह आसानी से नहीं मिलता लेकिन जिंदगी का एक सच यह भी है जो हम चाहते हैं वह आसान नहीं होता |
12. कुछ ऐसा काम करो की आपके माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहे हे प्रभु हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना जिसने कभी भी किसी का दिल न दुखाया हो क्योंकि ऐसा ही एक दिल आपके पास भी है |
पोस्ट अच्छी लगे तो comment जरुर करें