आज हम आपकी महफ़िल में Dard Bhari Hindi Shayari पेश करते हैं और उमीद करते हैं की आपको जे Dard Bhari Hindi Shayari पसंद आएगी | अपने दोस्तों के साथ Dard Bhari Hindi Shayari शेयर भी करोगे | Dard Bhari Hindi Shayari आपको कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताएं, हमें आपके सहयोग की जरूरत हैं | Kadve Sach storys के साथ आप प्यार बनायें रखें |
Dard Bhari Hindi Shayari | दर्द भरी हिन्दी शायरी
1. बो रात दर्द और सितम की रात होगी ।
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी ।
उठ जाता हूं मैं यह सोचकर नींद से अक्सर
की गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी ।।
2. बहुत चाहा हूँ उसको जिसे हम पा न सके ।
उसके ख्यालों में किसी और को ला ना सके ।
उसको देखकर आंसू तो पोंछ लिए
पर किसी और को देख कर मुस्कुराना सके ।।
Dard Bhari Hindi Shayari :- दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई
3. कब तक रह पाओगे आखिर तुम दूर हमसे ।
मिलना पड़ेगा आखिर कभी जरूर हमसे ।
नजरें चुराने वाले बेरुखी है कैसी
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे ।।
यह भी पढ़ें :- Emotional Hindi
Shayari - Hindi इमोशनल शायरी
4. हर वक़्त देखता हूँ राह तेरी, तेरे आने की दिल को आस रहती है |
हर वक्त रखता हूँ बाहें खुलि तुझसे मिलने की दिल को प्यास रहती है ||
सब कुछ है यहां बस तू नहीं इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है ।।
Dard Bhari Hindi Shayari Image :- फोटो पर दर्द भरी हिंदी शायरी
5. इतना सोचा नहीं था कमाल हो गया
देखो जरा दिल का क्या हाल हो गया ।
मेरे बिना आज पहला जन्मदिन है उसका
और मुझे उससे बिछड़े 1 साल हो गया ।।
6. क्यों इतना नजदीक चला आता है कोई ।
क्यों प्यार का संगीत सुना जाता है कोई ।
जब आदत सी हो जाती है दिल को उसकी
तो क्यों फिर दूर चला जाता है कोई ।
यह भी पढ़ें :- Pati Patni Love Shayari
| पति पत्नी की रोमांटिक शायरी
7. सोचता हूँ उस जाते हुए वक्त को मै रोक सकता ।
आपके साथ गुजारे हुए उन लम्हों को जोड़ सकता ।
न जाने कितनी यादें जो आपने दी
हमें काश जिंदगी को पीछे मोड़ सकता।।
8. जिनकी आंखें आंसुओं से नम नहीं क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं ।
तुम तड़फ कर रो दिए तो क्या हुआ गम छुपाकर हसने वाले भी कम नहीं ।।
9. दर्द ही दर्द दिए है बेवफ़ा ने कैसे बताएं हम
तड़पता है दिल मेरा इसे कैसे समझाएं हम |
प्यार के बदले जो इश्क ने दिया
उन जख्मो पर मरहम कैसे लगाएं हम ||
पोस्ट अच्छी लगे तो comment जरुर करें