Emotional Hindi Shayari प्यार में धोखा आजकल अक्सर मिलता है | Emotional Hindi Shayari पढ़कर आपका दिल खुश हो जायेगा | आपको तस्बीर के ऊपर लिखी इमोशनल शायरी भी मिलेगी जिसे आप Emotional Hindi Shayari आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हो |
Emotional Hindi Shayari - Hindi इमोशनल शायरी
दुनिया का जे दस्तूर ही बन गया है क्या करें जिसे दिल से चाहो वहीँ धोखा देता है छोड़कर चला जाता है इसलिए हम कहते हैं किसी को इतना मत चाहो की आप उसके बिना जीना छोड़ दें |
धोखेबाज और बेवफा की बजह से हम जीना किउं छोड़ें | हम किउं पछतायें की हमें उसने धोखा दिया कुछ ऐसा करो की वो पछताए की हमारा भरोसेमंद साथी हमसे छूट गया हमारी गलतिओं के कारण |
हम जीयेंगे और खुलकर जीयेंगे और बता देंगे उसे की हमसे अच्छा साथी तुम्हें दुनियां में नहीं मिलेगा | कुछ ऐसा करेंगे की वो सोचने पर मजबूर हो जाये कि हम उसके बगैर भी जिन्दा रह सकते हैं | उसे पता चले की हम किसी बेवफा कि बजह से जीना नहीं छोड़ते | चलिए तो शुरू करते हैं |
Emotional Hindi Shayari - इमोशनल हिंदी शायरी
मुसाफिर कल भी था मुसाफिर आज भी हूँ
कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश में हूं ।।
Emotional Hindi Shayari - Hindi इमोशनल शायरी
मैंने उसे माफ़ करके उनकी गलतियां उससे रिश्ता निभाया है |
उसने मुझे बार-बार गैर होने का एहसास दिलाया है ।।
टूट गया है दिल अब सवाल क्या करें |
खुद ही किया था पसंद उसको अब बवाल क्या करें ।।
Emotional Hindi Shayari on immage
दुख इस बात का नहीं कि तू मेरी ना रही |
दुख तो इस बात का है कि तूं यादों से न गई ।।
यह भी पढ़ें :- Pati Patni Love Shayari | पति पत्नी की रोमांटिक शायरी
वक्त सब कुछ सिखा देता है साहब अपनो के साथ जीना भी और अपनो के बिना रहना भी ।।
बहुत अजीब है यह बंदिशें मोहब्बत की कोई किसी को टूट कर चाहा तो कोई किसी को चाहकर टूटा ।।
Emotional Hindi Shayari - दर्दे दिल हिंदी शायरी
तेरी ख़ुशी के लिए मन्जूर क्या कर ली हर सज़ा मैंने,
आपने दस्तूर ही बना लिया हर इल्जाम मुझ पर लगाते हो।।
जिस जगह भी जाओ कमबख्त दिल के ही चर्चे हैं कोई देके रो रहा है कोई लेके रो रहा है ||
यह भी पढ़ें :- दर्द भरी हिन्दी शायरी
आपका जीवन अनमोल है अपना ख्याल रखेँ
पोस्ट अच्छी लगे तो comment जरुर करें