Sacha pyar, सच्चा प्यार, सच्चा प्यार, सबका एक ही सवाल है Sacha Pyar Kya Hota Hai सच्चे प्यार की पहचान, Sacha Pyar असल में क्या होता है ये सवाल क्यों उठता है Sacha और झूठा ये सब क्या है Pyar बस प्यार होता है इसमें झूठा या सच्चा कुछ नहीं होता ।
Sacha Pyar Kya Hota Hai / सच्चे प्यार की पहचान कैसे करें
प्यार एक ऐसा वर्ल्ड है जिसे मैं इस लेख में बयां नहीं कर सकता इस दुनिया में प्यार का डेफिनेशन हर एक इंसान के लिए अलग-अलग होता है मगर जो मैंने अपनी जिंदगी में महसूस किया है वो मैं आपको आज इस लेख में बताने जा रहा हूं लेख़ को पूरा पढ़ें अगर बीच में छोड़कर चले गए ना दोस्त तो आप शायद समझ नहीं पाओगे |
कोनसा प्यार होता है Sacha Pyar |
अक्सर लोग बोलते हैं कि मैं तुमसे फ्रेंड वाला प्यार करता हूं मैं तुमसे बहन वाला प्यार करता हूं और ऐसे बहुत सारे फॉर्म है हमने प्यार की एक वैरायटी बना दी है प्यार का कोई फॉर्म नहीं होता सारा प्यार एक जैसा होता है प्यार चाहे भाई से हो या बहन से मां से हो या वाइफ से फ्रेंड से हो या गर्लफ्रेंड से सब एक ही होता है |
यह भी पढ़ें :- Bewafa Patni Ho To Kya Kare | पत्नी बेवफा हो तो क्या करें
Sacha Pyar और झूठा प्यार हमें अलग इसलिए लगता है क्योंकि हमारा उसको देखने का नजरिया अलग हो गया है आज की डेट की सबसे बड़ी समस्या यही है कि ''Sache Pyar Ki Pehchan'' कैसे करें आखिर कैसे पता चले कि कोई इंसान हमें सच में प्यार करता है |
Sacha Pyar / सच्चे प्यार की पहचान कैसे करें
जवाब सिंपल है अब धयान से समझना | Sacha Pyar नहीं बदलता
इस दुनिया में सिर्फ एक ही ऐसी चीज है जो कभी बदलती नहीं है चाहे कोई भी समय हो चाहे कैसी भी परिस्तिथि हो वह कभी नहीं बदलती और वह चीज है 'सत्य' जो कल सही था आज भी सही है और कल भी सही रहेगा ऐसे ही प्यार भी होता है प्यार एक सच है जो कभी बदलना नहीं चाहिए समय बदलेगा तुम बदलोगे वो बदलेंगे लेकिन प्यार नहीं, प्यार करने का तरीका जरूर बदल सकता है |
Sacha Pyar / Sache Pyar Ki Pehchan
अक्सर आपने किसी को बात करते सुना होगा कि मैं उससे प्यार करता था या करती थी इसका क्या मतलब वो बदल गए तो तुम्हारा प्यार भी बदल गया अगर ऐसा है तो वह Sacha Pyar नहीं है आप उससे किसी न किसी मतलब से प्यार करते थे जो खत्म हो चुका है और इसीलिए आपका प्यार भी ख़तम हो गया |
अगर Sacha Pyar होता तो भले ही वो आपके पास नहीं है मगर आप उसकी बुराई तो नहीं करते और हाँ यह भी नहीं की आप उसकी याद में पागल हो जाओ मगर बात ये है की आप उसे खुश देखना चाहो वह आपसे प्यार करे न करे वो उसका फैसला है लेकिन आप सोचिए क्या आपका प्यार उसके प्यार पर निर्भर करता था ''नहीं ना'' तो उसे भूल जाओ और आगे बढ़ो जिंदगी में, कोई नई बजह बनाकर, ये होता है Sacha Pyar | जो किसी कारन का मुहताज ना हो जो कभी बदले ना भले ही वो कल था आज ना हो |
ये होता है सच्चा प्यार । Sacha pyar
फीलिंग टेंपरेरी हो सकती हैं लेकिन प्यार नहीं यह पूरी दुनिया प्यार पर ही तो टिकी हुई है जो धरती तुम्हें थामे हुई है ये है एक Sacha Pyar और इन हवाओं ने तुम्हें जिंदा रखा है बेवजह यह है Sacha Pyar,
यह जो पेड़ तुम्हें फल देते हैं ना यह है Sacha Pyar,
यह जो माँ हमारे चिल्लाने के बावजूद भी हमारी केयर करती है ना ये होता है Sacha Pyar,
लाख लड़ाई हो जाए यह जो बहन फिर भी कलाई पर राखी बाँधती है ना यह है Sacha Pyar,
यह भी पढ़ें :- Pati Patni Love Shayari | पति पत्नी की रोमांटिक शायरी
वह लड़की जो तुम्हारे लिए अपनी पूरी दुनिया ही छोड़ कर तुम्हारे पास आती है ना ये है Sacha Pyar,
उसके पापा को कोई कुछ कह दे तो शायद वो सह ले मगर कोई तुमहे कुछ कहदे तो सबसे लड़ जाती है यह होता है Sacha Pyar,
अपनी पॉकेट मनी बचाकर भले ही महंगा न सही कोई छोटा सा प्यारा सा तुम्हारे लिए गिफ्ट ले आती है यह होता है Sacha Pyar, जब सारी दुनिया तुम्हारी स्पॉट न करे तुम्हारे पास पैसे भी ना हो और फिर भी तुम्हारा हाथ पकड़कर कहे कि मैं तुम्हारे साथ हूं तो ये है Sacha Pyar,
अगर तुम गलत हो तो तुम्हें डांटें अपना हक़ जताये अगर तुम सही हो ना तो सबसे लड़ जाये तुम्हारे लिए तो ये है Sacha Pyar,
दुनिया के सारे खूबसूरत लोगों को इग्नोर करके जो तुम्हें हीरो बोले वो है Sacha Pyar,
यह भी पढ़ें :- Life
Quotes In Hindi | जीवन जीने के लिए
अच्छे विचार
Sacha Pyar Kiya Hai - सच्चे प्यार की पहचान कैसे करें
प्यार को पैसा नहीं चाहिए प्यार को टाइम नहीं चाहिए प्यार Sacha Pyar को बस खुशी चाहिए है अगर तुम्हारे पास कोई ऐसा है तो तुम बहुत लकी हो और अगर नहीं है तो इंतजार करो उस एक इंसान का जो तुम्हारी जिंदगी को हसीन बना दे तुम्हारी मां को सासू मां नही माँ बोलेगी तुम्हारे जीवन की जिम्मेदारी लेते हुए तुम्हारे साथ साथ सात जन्म रहने का वादा करेगी |
हर इंसान की जिंदगी में एक ऐसा इंसान जरूर आता है जल्दबाजी में किसी के हाथों में अपना हाथ मत दे देना दोस्त कहीं ऐसा ना हो कि तुम्हारा हाथ गलत हाथों में चला जाए और पत्थर इकट्ठा करने के चक्कर में तुम हिरे गवा बैठो अक्सर सामने यह सवाल आता है कि तुम मुझसे क्यों प्यार करते हो क्या तुम मुझसे Sacha Pyar करते हो वह तुमसे पूछेगी लेकिन यहाँ वजह होती है वहाँ तो मतलब होता है प्यार करने की कोई वजह नहीं होती प्यार तो बेवजह होता है
बस बेवजह ||
(अपना ख्याल रखना अपने लिए अपनों के लिए)
FAQ
पोस्ट अच्छी लगे तो comment जरुर करें