Valentine De Kab Hai 2023 mein
Valentine De Kab Hai हम वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं valentine de को प्यार का दिन किउं कहा जाता है history valentine de का इतिहास क्या है valentine de की शुरुआत कहाँ से हुई थी valentine de मानाने के पीछे क्या कारण रहे होंगे, valentine week कब क्या करें, वैलेंटाइन डे कैसे मनाया जाता है आपको इस लेख valentine de quotes in hindi और valentine de love शायरी भी पढ़ने को मिलेगी हम उम्मीद करते है की आपको ये valentine de लेख पसन्द आएगा |
Valentine De Kab Hai | valentine history in hindi
कहा जाता है कि प्रेम के लिए किसी एक खास दिन की जरूरत नहीं है प्रेम तो हर एक दिन किया जाना चाहिए इस दुनिया को खूबसूरत बनाने के लिए प्रेम की आवश्यकता है वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है प्रेम की दिवस के रूप में |
वैलेंटाइन डे प्रेमी जोड़ों का दिन है इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं और उन्हें अपने प्यार का एहसास दिलाते हैं |
ऐसे में क्या आपके मन में कभी यह सवाल उठता है कि आखिर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने की परंपरा कब से शुरू हुई इसका इतिहास क्या है कई लोगों का यह मानना है कि यह पश्चिमी देश का रीति है लेकिन आपको बता दें कि वैलेंटाइन डे की एक बहुत ही दर्दनाक इतिहास है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी तो चलिए दोस्तों वैलेंटाइन डे की इतिहास को शुरू से जानते हैं |
Valentine De - वैलेंटाइन डे का इतिहास हिंदी में
यह है आज से लगभग सत्रह सौ साल पहले यानी के तीसरी सदी की कहानी जब प्राचीन रोम को एक शक्तिशाली साम्राज्य माना जाता था उस वक्त रोम के राजा थे क्लॉडियस जो कि एक जिद्दी और निर्दय किस्म के इंसान थे अपने क्रूरता से वह पूरी दुनिया में अपने साम्राज्य लाना चाहता था एक बार क्लॉडियस में एक एनालिसिस करके यह पाया कि उसकी राज्य में विवाहित युवाओं से अविवाहित युवक ज्यादा शक्तिशाली थे तो उसने अपने पूरे राज्य में एक बड़े ही क्रूर नियम लागू किया | वैलेंटाइन डे का इतिहास आप wikipedia पर भी पढ़ सकते हैं |
उन्होंने कहा कि मेरे राज्य में किसी को भी शादी या प्यार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी राजा के इस निर्देश से पूरे रोम देश में दुख का बातावरण फैल गया |
उस दौरान रोम में एक बहुत ही दिलवाले और प्यार को समझने वाले एक कैथोलिक प्रीस्ट रहा करते थे जिनका नाम था सेंट वेलेंटाइन राजा की ऐसी क्रूर निर्देश उनको बहुत ही बेकार लगी और वह अंदर ही अंदर रोमान कपल को शादी करवाने लगे |
लेकिन कुछ समय बाद जब यह बात राजा क्लॉडियस को पता चली तब राजा ने सेंट वेलेंटाइन को सजा देने का हुकुम सुनाई जब सेंड वैलेंटाइन जेल में थे तब वहां के जेलर की एक अंधी बेटी सेंड वैलेंटाइन रोज मिलने को आती थी फिर जेलर की बेटी से वैलेंटाइन को प्यार हो गया |
1 दिन शाम को वैलेंटाइन ने अपनी प्यार भरे हाथों से उस लड़की के अंधी आंखों को खोला फिर एक चमत्कार हो गया ऐसा करने से लड़की की आंखें पूरी तरह से ठीक हो गई |
(
My favorite websiteअमर उजाला.
पर जाकर भी आप Valentine De के बारे में जानकारी ले सकते हैं)उसके बाद यह बात जब राजा क्लॉडियस को पता चली तो उस राजा क्लॉडियस ने वैलेंटाइन को फांसी की सजा सुनाई फिर जिस दिन वैलेंटाइन को फांसी दी गई उस दिन वैलेंटाइन ने उस लड़की को एक पत्र लिखा उस पत्र लिखा था फ्रॉम यू वैलेंटाइन |
जिस दिन वैलेंटाइन को फांसी दी गई वह दिन था 14 फ़रबरी, 14 फ़रबरी ही वो दिन था जब एक संत पूरी दुनिया को प्यार की ताकत समझा कर इस दुनिया से विदा लेकर इस दुनियां से चले गए |
उस दिन से रोम तथा पूरे विश्व में 14 फ़रबरी को प्यार मोहब्बत के दिन के रूप में मनाया जाने लगा | सेंड वैलेंटाइन को याद करते हुए इस दिन का नाम पड़ा वैलेंटाइंस डे |
जिस तरह वैलेंटाइन ने इस दुनिया को प्यार मोहब्बत की राह पर चलने की वार्ता देते हुए अपनी जिंदगी गवा दी उस तरह क्या हम अपने माता-पिता भाई-बहनो, दोस्तों के साथ क्या प्यार मोहब्बत के साथ हम रह नहीं सकते |
वैलेंटाइन डे का मतलब सिर्फ गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के साथ प्यार करना ही नहीं है यह प्यार किसी के साथ भी हम कर सकते हैं अगर हम प्यार का असली मतलब समझे तो |
दोस्तों यह था वैलेंटाइन डे का इतिहास उम्मीद करते हैं आपको थोड़ी बहुत जानकारी वैलेंटाइन डे के बारे में मिली होगी वैलेंटाइन डे किउं मनाया जाता है |
अगर यह लेख आपको पसंद आता है तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
Valentine De Kab Hai | वैलेंटाइन डे कैसे मनाया जाता है
Valentine De Kab Hai में आप लोगों का बहुत-बहुत स्वागत है तो दोस्तों यहां हम बात करेंगे वेलेंटाइन डे डेट लिस्ट के बारे में |
दोस्तों valentine de का इंतजार दुनिया भर के प्रेमियों को रहता है सात से 14 फरवरी के बीच वेलेंटाइन डे वीक मनाया जाता है इस सप्ताह के हर दिन की अपनी एक अलग खासियत होती है | valentine de वीक कैलेंडर से आप जान सकते हैं कि किस दिन कौनसा डे मनाया जाता है |
इसे भी पढ़ें:- सच्चे प्यार की पहचान
यहां पर मैं आपको valentine de Date List वैलेंटाइन डे डेट लिस्ट के बारे में बताऊंगा कि valentine de के बारे में बताऊंगा किस दिन कौन सा डे मनाया जाता है, इससे आपको तैयारी करने में बहुत ही आसानी मिलेगी |
कौन से दिन आपको अपने पार्टनर को प्रपोज करना है कौन से दिन आपको अपने पार्टनर को रोज देना है कौन से दिन आपको अपने पार्टनर से प्रॉमिस करना है
valentine de के इन 8 दिनों में आपको क्या करना है
अपने पार्टनर के साथ क्या-क्या चीजें आपको करनी होती हैं आज के इस लेख में इन्हीं सारी बातों के बारे में बताया जाएगा 7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच में आपको क्या-क्या चीजें देनी होती है |
Valentine De Kab Hai - वैलेंटाइन डे लिस्ट 2023
1) पहला दिन - रोज डे [7 फरवरी 2023]
2) दूसरा दिन - प्रपोज डे [8 फरवरी 2023]
3) तीसरा दिन – चॉकलेट डे [9 फरवरी 2023]
4) चौथा दिन - टेडी डे [10 फरवरी 2023]
5) पांचवा दिन - प्रॉमिस डे [11 फरवरी 2023]
6) छठा दिन - हग डे [12 फरवरी 2023]
7) सातवा दिन - किस डे [13 फरवरी 2023]
8) आठवां दिन - वेलेंटाइन डे [14 फरवरी 2023]
इसकी तैयारी कैसे करनी होती है सारी जानकारी आपको मिलेगी तो चलिए बात करते हैं अब पहले पॉइंट के बारे में |
Valentine De Special - वेलेंटाइन डे वीक 2023
1) valentine de का पहला दिन होता है वो है रोज डे:-
दोस्तों वैलेंटाइन डे का पहला दिन रोज डे से शुरू होता है और यह 7 फरवरी से स्टार्ट होता है 7 फरवरी से valentine de का दिन स्टार्ट होता है और जैसा कि आप जानते हैं कि यह 8 दिन चलता है तो इसकी स्टार्टिंग जो होती है रोज डे यानि फूल का दिन से होती है और यह 7 फरवरी के दिन मनाया जाता है |
मतलब कि 7 फरवरी से स्टार्ट होकर यह 14 फरवरी तक चलता है वैलेंटाइन डे और पहले दिन से ही शुरुआत करते हैं रोज डे से मतलब कि हम अपने पार्टनर को रोज डे गिफ्ट करते हैं रोज डे से valentine de वीक की शुरुआत होती है इस दिन प्रेमी एक दूसरे को प्यार के प्रतीक के रूप में लाल रंग के गुलाब देते हैं और अपने प्यार की भावनाओं को अपने प्रेमी से व्यक्त करते हैं |
इसे भी पढ़ें:- पति पत्नी की रोमांटिक शायरी
दोस्तों यदि आप भी चाहते हो अपने पार्टनर को अपनी भावनाओं को व्यक्त करना तो आप अपने पार्टनर को रोज दे सकते हैं रोज डे के दिन आप अपने पार्टनर को रोज दीजिएगा ताकि वह आपकी भावनाओं को समझे वह भी देखें कि आप उनसे कितना प्यार करते हो और इन प्यार भरे दिनों में आप उनके लिए क्या करना चाहते हो आप भी उन्हें प्यार करते हो इसीलिए आप यह सब कुछ उनके साथ करते हो |
2) वैलेंटाइन डे का दूसरा दिन आता है वह है प्रपोज डे:-
दोस्तों valentine de का दूसरा दिन होता है प्रपोज डे और यह 8 फरवरी को मनाया जाता है |
valentine de और 8 फरवरी रोमांटिक प्रपोज डे होता है इस दिन प्रेमी को अपने प्रेमी को प्रपोज करने का मौका मिलता है |
8 फरवरी को आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं यह प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है यह दिन प्यार करने वालों के लिए बहुत ही अहम होता है जो लोग अपने पार्टनर को प्यार करते हैं अपने दिल में प्यार रखते हैं और वह अपने पार्टनर को दिखाना चाहते वो प्रपोज डे के दिन अपने पार्टनर को प्रपोज करते हैं अपने पार्टनर को अपना प्यार दिखाते हैं कि मैं भी तुमसे प्यार करता हूं |
3) वैलेंटाइन डे का तीसरा दिन होता है वह है चॉकलेट डे:-
चॉकलेट डे 9 फरवरी को मनाया जाता है चॉक्लेट डे फरबरी वीक का तीसरा दिन होता है, जो प्यार के रिश्तों को ख़ास बनाता है इस दिन रिश्ते में मिठास घोलने की कोशिश की जाती है |
आप अपने पार्टनर को इस दिन चॉक्लेट गिफ्ट कर सकते हैं अपने रिश्ते में मीठास पैदा करना चाहते हैं रिश्ते और मीठा बनाना चाहते हैं तो आप अपने पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं |
Valentine De का ये दिन बहुत खास होता है कि इस दिन हम अपने पार्टनर को एक चॉकलेट गिफ्ट करते हैं मतलब की हम उसे ऐसी चीज़ दे रहे है की चॉकलेट देखकर उसके दिल में मिठास पैदा हो जाए |
4) वैलेंटाइन डे का चौथा दिन होता टेडी डे:-
ये 10 फ़रबरी को मनाया जाता है ये दिन टेडी डे के रूप में मनाया जाता है इस दिन पार्टनर को टेडी बेयर गिफ्ट करते हैं टेडी बेयर बहुत प्यारा और लोकप्रिय teddy bear toys है जो हर लड़की को पसंद होता है |
इस दिन आप अपने पार्टनर को टेडी बेयर जरूर गिफ्ट करें इसेसे आप हमेशा उनकी यादों में रहेंगे अगर आप चाहते हो कि वो आपको हमेशा याद करें तो आप उन्हें इस दिन टेडी बेयर गिफ्ट कर सकते हैं टेडी बेयर एक छोटा सा टॉय होता है लड़कियों को बहुत ज्यादा पसंद आता है तो आप अपने पार्टनर को टेडी बेयर गिफ्ट कर सकते हैं टेडी बेयर गिफ्ट करना इस दिन बहुत ही खास होता है |
5) वैलेंटाइन डे का पांचवा दिन होता है प्रॉमिस डे:-
यह 11 फरवरी को मनाया जाता है इस दिन प्रेमी एक दूसरे से वायदा करते हैं कि वह जिंदगी के हर मोड़ पर एक दूसरे के साथ रहेंगे एक दूसरे का साथ निभाएंगे
दोस्तों अगर आप चाहते हैं की आप अपने साथी को यकीन दिला सकें की आप हर मोड़ पर उनके साथ रहेंगे
उनका हर समय साथ निभाएंगे कभी भी जुदा नहीं होंगे आप उन्हें प्रॉमिस करते हैं आप उन्हें यकीन दिलाते हैं आप उनसे बहुत ही ज्यादा प्यार करते हो उनके साथ हमेशा रहना चाहते हो तो आप इस दिन उनसे प्रॉमिस कर सकते हैं
6) वैलेंटाइन डे का छटा दिन होता है हग डे:-
यह 12 फरवरी को मनाया जाता है जब प्रेमी एक दूसरे को गले लगाते हैं तो प्यार के इजहार के लिए शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती हग डे वही दिन है जब आप अपने पार्टनर को अपने गले लगाकर अपने प्यार को उसे महसूस कराते हैं |
दोस्तों यदि आप अपने पार्टनर को अपने प्यार का एहसास कराना चाहते हैं आप उनसे बहुत ही ज्यादा प्यार करते हो और आपका पार्टनर भी आपसे बहुत ही ज्यादा प्यार करता है तो आप अपने पार्टनर को अपने प्यार का एहसास बहुत ज्यादा कर कराना चाहते हैं तो इस दिन आप अपने पार्टनर को हग कर सकते हैं मतलब कि अपने पार्टनर को कस के गले लगा सकते हैं,,
दोस्तों यदि आप अपने पार्टनर को फरवरी के इन दिनों में अपने पार्टनर को बहुत ही ज्यादा स्पेशल फील कराना चाहते हैं अपने प्यार का एहसास कराना चाहते हैं तो इस दिन आप अपने पार्टनर को हग कर सकते हैं गले लगा सकते हैं |
7) वैलेंटाइन डे वीक का सातवां दिन होता है किस डे:-
यह 13 फरवरी को मनाया जाता है Valentine De का सातवां दिन किस डे होता है इस दिन प्रेमी एक दूसरे को किस करके अपने प्यार के बंधन को मजबूत बनाते हैं |
इस दिन यदि आप अपने पार्टनर को किस करते हैं तो आपका रिश्ता मजबूत हो जाएगा और आपका पार्टनर भी याद रखेगा कि इस दिन हमें पार्टनर किस किया था और उसे महसूस होगा कि आप उन्हें कितना ज्यादा इश्क़ करते हैं तो आप अपने साथी को इस दिन चूम सकते हैं किस कर सकते हैं |
8) वैलेंटाइन डे का आठवां दिन होता है वैलेंटाइन डे:-
14 फरवरी को मनाया जाता है और दोस्तों यह Valentine De के साथ यह वीक खत्म हो जाता है तो यह वीक सेंट वैलेंटाइन डे की याद में मनाया जाता है |
दोस्तों इस Valentine De के दिन अपने पार्टनर को बहुत खास महसूस कराएं उन्हें बताएं कि वह आपकी जिंदगी में क्या मायने रखते हैं मतलब कि आपने अपनी लाइफ के बारे में बता सकते हैं आप आगे क्या करने वाले हो इसके बारे में बता सकते हो आप [[ज़िन्दगी के सच ]] के बारे बता सकते हो और यदि आप चाहते हो उन्हें प्रपोज करना तो इस दिन आप उन्हें प्रपोज भी कर सकते हो यह दिन प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए बहुत ही खास माना जाता है इसलिए इस दिन आप अपने पार्टनर के लिए कुछ भी कर सकते हैं आप चाहते हो कि वह आपके प्यार का एहसास करें उसे आपकी अहमियत हो तो आप इस दिन अपने पार्टनर के लिए बहुत कुछ कर सकते हो |
इसे भी पढ़ें:- जिंदगी की सच्ची बातें
जो मैंने इस लेख में बताया है इन 8 दिनों में अपने पार्टनर के लिए बहुत सारी तैयारियां कर सकते हो और इस वैलेंटाइन डे 14 फ़रबरी 2023 के दिन उसे कोई प्यारा सा गिफ्ट - गिफ्ट कर सकते हो उसे प्रपोज कर सकते हो उसे बहुत सारी बातें कर सकते हो अपने बारे में बहुत कुछ बता सकते हो उसकी लाइफ के बारे में आप बहुत कुछ जान सकते हो एक दूसरे से बातें करो Valentine De प्रेमिओं के लिए बहुत ही खास दिन है |
आपको हमारी तरफ से Valentine De 14 फ़रबरी 2023 की बहुत बहुत शुभकामनाएं आप हमेशा खुश रहो |
Valentine De Quotes, Shayari in hindi
Valentine De Quotes:-
इश्क़ है तुमसे कैसे इजहार करूं हम सोचते रह गए साल भर,
Valentine De को आप मेरा रास्ता रोककर i love you बोल गए,,
इज़हार करूँ अपने इश्क का उससे ? या पुछ लूँ उसकी तबियत कैसी है
ऐ मेरे दिल कोई तरीका तो बता दे उनसे बात करने का,,
एक हम थे जो थक गए पूरा साल एक लफ्ज ढूंढते ढूंढ़ते,
एक वो थे जो कल खरीदे हुए गुलाब से प्यार का इजहार कर गये,,
दिल तो चाहता है की इजहार कर दूँ उसे अपनी मोहब्बत का,
लेकिन डर बहुत लगता है, कहीं ये हक़ न छिन जाए उसके दीदार करने का,,
फिर से कहो तुम आज मुझको उसी अन्दाज में, ए सनम मुझे तुमसे प्यार है,,
काँपते लबों के पीछे कुछ शब्द दबा रखे है तुमने मालूम पड़ता है,
इजहार-ए-मुहब्बत की तमन्ना उधर भी है,,
प्यार के बंदन में बंद जाए रूह अगर किसी से,
इजहार-ए- इश्क़ में किसी इल्फ़ाज की जरूरत नहीं होती,,
किउं पूछते हो करते हो प्यार कितना,
प्यार करने के इलावा हम दूसरा काम नहीं करते,,
तुझे पा लिया हम इसको "मोहब्बत" नही समझते,
मोहब्बत तो उस वक्त होगी जब आपके दिल में जगह बना लेंगे,,
तुझसे प्यार क्या हुआ हम गूंगे हो गए,
कितनी बार भी पूछो हम बयाँ नहीं कर सकते,,
कैसे बताएं हम तुम्हें अपने इश्क का हाल,
हद में रहकर भी तुमसे बेहद मुहब्बत की है,,
Valentine De - love Shayari in Hindi
आप हमसे हम आपसे प्यार पाते रहें |
मोहब्बत का एहसास यूँहीं जगाते रहें |
प्यार के दीप हर साल जगाते रहें |
वैलेंटाइन्स डे हम साथ मानते रहे |
इश्क ये मेरा आपसे प्यार करना चाहता है,
अपने महबूब से इजहार करना चाहता है,
देखा है जबसे चेहरा तुम्हारा सनम
दिल आपका ही दीदार करना चाहता है,,
valentine de shayari
मेरे नाम को तेरे सरनेम का सहारा देदो,
समझ गए हो बात मेरी तो इशारा देदो,,
इश्क़ करते हो अगर मुझसे तो आज इजहार कर दो
अपनी मोहब्बत का जिक्र तुम सरेआम कर दो |
अगर नहीं करते हो प्यार तो ज़बाब ही सही
तोड़ दो ये मासूम दिल मेरा इसके टुकडे हजार कर दो।
Valentine de - Piyar Bhari Hindi Shayari
मेरे दिल में जो बात है आज हम तुम्हे बताना चाहते हैं |
कुछ नहीं चाहिए और तुमसे बस तुम्हे अपना बनाना चाहते है ||
लिख कर ख़त मैने आज मोहब्बत का इजहार कर दिया है,
पुरे शहर में अफवह है की मेरे अल्फाजो ने उन्हें बीमार कर दिया है,,
तेरी आहट से कभी ख़ुशबू से तेरी, कभी नूर से आ जाती है,
तेरे आने से पहले मुझे ख़बर तेरी दूर से आ जाती है,,
वो निगाह ही क्या जिसमे नजरे हटाने का होश रहे,
इज़हार-ए-इश्क़ का मजा तो तब है जब मैं- बेचैन रहूँ और तू- ख़ामोश रहे,,
Valentine De आया है खुशियों से मनाएंगे |
आप हमारी खुशी में शामिल होना
हम आपको अपने घर पर जरूर बुलाएंगे ||
Valentine De Kab Hai - sad shayari in hindi
ना पुछ मेरे सब्र का इम्तेहा कहाँ तक हैं,
तु सितम करले तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
और वफ़ा कि उम्मीदे जिन्हें होंगी उन्हें होंगी,
कैसे बताऊँ की तुझसे दूर भी बहुत हूँ और तेरे पास भी बहुत हूँ,
कहने केलिए खुश भी बहुत हूँ और मैं उदास भी बहुत हूँ,,
दर्द हैं दिल में पर एहसान नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नही होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में
और वो कह रहें हैं कि इस तरह से प्यार नहीं होता ।
सजा भी खूब मिली तुम से दिल लगाने की,
भटक रहे हैं हम निगाहों में ज़माने की,
गमों की गोद में पल के बड़े हुए हैं हम,
हमें तो दुःख में भी आदत है मुस्काने की ।
मैंने पहले ही कहां था ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से
इससे मिला दर्द तु सह नहीं पाएगा,
टूट कर बिखर जाएगा एक दिन अपने ही हाथों,
और किसने तोड़ा है किसी से कह नहीं पाएगा,,
पोस्ट अच्छी लगे तो comment जरुर करें